Last Modified: नई दिल्ली ,
शुक्रवार, 28 मई 2010 (18:23 IST)
रिलायंस इंडस्ट्रीज की पाँचवी खोज
रिलायंस इंडस्ट्रीज को गुजरात ब्लाक में एक और कुएँ में तेल मिला है। कंपनी की इस ब्लाक में यह पाँचवीं खोज है। हालाँकि कंपनी ने इसके तेल भंडार के बारे में कोई अनुमान व्यक्त नहीं किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बयान जारी कर कहा कि यह तेल भंडार उत्खनन ब्लाक सीबी (ओएनएन-2003) 1 में मिली है। यह ब्लाक अहमदाबाद से 130 किलोमीटर दूर खंभात की खाड़ी में स्थित है।
रिलायंस को यह ब्लाक नई उत्खनन लाइसेंसिंग नीति (नेल्प) के तहत मिला। कंपनी के अनुसार इस कुएँ में प्रतिदिन 255 बैरल तेल प्रवाह देखा गया।
रिलायंस ने कहा कि यह खोज महत्वपूर्ण है। इससे इस क्षेत्र में और तेल कुएँ की उम्मीद बंधी है। (भाषा)