• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (14:09 IST)

यूरिया की कीमतों में 10 फीसद वृद्धि

यूरिया की कीमतों में 10 फीसद वृद्धि -
रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री श्रीकांत कुमार जेना ने राज्यसभा को बताया कि यूरिया की कीमतों में 10 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की गई है, जो एक अप्रैल 2010 से प्रभावी होगी।

भाजपा की कुसुम राय द्वारा पूछे प्रश्नों के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार ने एक अप्रैल 2010 से यूरिया की एमआरपी में 10 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इसे 4830 रुपए प्रति मी टन से बढ़ाकर 5310 रुपए प्रति मी टन करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि यूरिया का अधिकतम खुदरा मूल्य एमआरपी वर्ष 2002 से स्थिर रही है जबकि सरकार द्वारा खाद्यान्नों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कई बार बढ़ाया जा चुका है। (भाषा)