Last Modified: बंगलोर ,
रविवार, 19 अगस्त 2007 (19:26 IST)
महिलाओं के लिए इंटेल का कोष
इंटेल इंडिया ने आजादी की साठवीं वर्षगाँठ के मौके पर देश की महिलाओं को शिक्षित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से 60 हजार डॉलर का विशेष कोष गठित करने की घोषणा की है। आगामी दो वर्षों में इस राशि का उपयोग डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन की मदद से किया जाएगा।
कोष के लिए दान राशि उपलब्ध कराने के अवसर पर इंटेल फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रेडा मुसिली ने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल देश के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में सामुदायिक सूचना संसाधन केन्द्रों की स्थापना के लिए किया जाएगा। जहाँ उन्हें प्रशिक्षण व अन्य प्रकार की सहायता दी जाएगी।
इंटेल इंडिया के अध्यक्ष फ्रेंक जोन्स ने कहा कि इंटेल फाउंडेशन द्वारा यह दान इंटेल के भारत केन्द्रित विशेष अभियान-एम्पावरिंग लाइव्स : सेलीब्रेटिंग इंडियाज 60 इयर्स ऑफ इंडीपेंडेंस की शुरुआत है। इंटेल इंडिया ने डीईएफ के सहयोग से देश भर में अलग-अलग स्थानों पर सामुदायिक सूचना संसाधन केन्द्रों की स्थापना की योजना बनाई है जहाँ महिलाओं को आगे बढ़ने में सहयोग प्रदान किया जाएगा।