भारत, नेपाल नई व्यापार संधि के लिए सहमत
भारत और नेपाल के बीच शनिवार को एक व्यापार समझौते पर सहमति हुई, जिसमें द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बेहतर बनाने के साथ ही किसी तीसरे देश से होने वाले अनधिकृत व्यापार को नियंत्रित करने की व्यवस्था है।पिछले दो वर्षों से चल रही वार्ता के बाद हुई इस संधि का उद्देश्य मौजूदा संस्थागत ढाँचे की संभावना को व्यापक करना है, जिसके तहत भारत, नेपाल में विनिर्मित सामग्रियों के लिए अपने बाजार तक शुल्क मुक्त पहुँच प्रदान करता है।एक अधिकारी ने बताया कि अनधिकृत व्यापार को नियंत्रित करने के लिए व्यापार संधि और समझौते पर बाद में औपचारिक रूप से दस्तखत किये जाएँगे।समझौता पर अंतिम रूप से सहमति यहाँ वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर और नेपाली वाणिज्य एवं आपूर्ति सचिव पुरुषोत्तम ओझा के बीच बनी।इस मौके पर विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और नेपाली वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र महतो भी मौजूद थे। नया समझौता 1991 से लागू मौजूदा समझौते का स्थान लेगा।