• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (14:31 IST)

बेंटले की लग्जरी कार 'मुलसाने' बाजार में

बेंटले की लग्जरी कार ''मुलसाने'' बाजार में -
ब्रिटेन के सुपर लग्जरी कार ब्रांड बेंटले ने शनिवार को अपना टॉप एंड मॉडल ‘मुलसाने’ पेश किया जिसकी कीमत 2.9 करोड़ रुपए है। यह कार 6,700 सीसी क्षमता के वी8 पेट्रोल इंजन से लैस है जिसकी बिक्री अक्टूबर से शुरू होगी। कंपनी ने कहा कि वह भारतीय बाजार में एक करोड़ रुपए से उपर की दो कारें पेश करेगी।

बेंटले के क्षेत्रीय निदेशक (पश्चिम एशिया, अफ्रीका एवं भारत) क्रिस बक्सटन ने बताया कि हम ब्रिटेन के क्रू में स्थित कारखाने से मुलसाने का वैश्विक उत्पादन साल की दूसरी छमाही में शुरू करेंगे और भारत में इसकी डिलीवरी अक्टूबर-नवंबर में शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंपनी छह-सात महीने में भारत में जीटीसी सुपरस्पोर्ट मॉडल लांच करेगी।

बक्सटन ने कहा कि कंपनी वैश्विक बाजार के लिए मुलसाने की सालाना 600 इकाइयों का उत्पादन करेगी और भारत के लिए कोटा अभी तय किया जाना है।

बेंटले को भारत में सुपर लग्जरी कार का बाजार इस साल भी बढ़ने की उम्मीद है। वर्ष 2008-09 के दौरान वैश्विक आर्थिक संकट के चलते सुपर लग्जरी कार की बिक्री प्रभावित हुई थी। (भाषा)