• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 3 मई 2010 (20:06 IST)

बापू के नाम का इस्तेमाल नहीं करेगी मोंटब्लाँ

बापू के नाम का इस्तेमाल नहीं करेगी मोंटब्लाँ -
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लग्जरी उत्पाद बनाने वाली मोंटब्लाँ ने आज उच्चतम न्यायालय को वचन दिया कि वह व्यावसायिक उद्देश्य के लिए महात्मा गाँधी की तस्वीर एवं नाम का इस्तेमाल नहीं करेगी।

कंपनी ने अपनी महँगी कलमों के लिए महात्मा गाँधी की तस्वीर के इस्तेमाल की अनुमति सरकार से माँगी थी, लेकिन सरकार ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया। इसके बाद इस बहुराष्ट्रीय कंपनी मोंटब्लाँ बुटीक और मोंटब्लाँ इंटरनेशनल ने उच्चतम न्यायालय समक्ष यह वचन दिया।

सोलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमणियम ने कहा कि सरकार ने कंपनी के अनुरोध को ठुकराने के बाद इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।

मुख्य न्यायाधीश के.जी. बालकृष्णन और न्यायमूर्ति दीपक वर्मा एवं बीएस चौहान की पीठ के समक्ष सुब्रमणियम ने कहा कि हम व्यावसायिक उद्देश्य के लिए महात्मा गाँधी शब्द या उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दे सकते। यह एक राष्ट्रीय प्रतीक है और इसका इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्य के लिए नहीं किया जा सकता।

कंपनी को इस बारे में ईमानदारी से यह प्रतिबद्धता व्यक्त करनी चाहिए कि वह इस तरह के पेन आगे नहीं बेचेगी। कंपनी ने महात्मा गाँधी के चित्र वाले सीमित पेन बेचने की अनुमति माँगी थी। कंपनी के वकील ने कहा कि उन्होंने केरल उच्च न्यायालय को फरवरी में पहले ही यह वादा कर दिया था और वह उच्चतम न्यायालय के समक्ष भी ऐसा करने को तैयार है। (भाषा)