• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 28 मार्च 2013 (17:15 IST)

फोर्स इंडिया ने मर्सीडीज बेंज से करार किया

सहारा फोर्स इंडिया
FILE
नई दिल्ली। सहारा फोर्स इंडिया और मर्सीडीज बेंज ने गुरुवार को लंबी अवधि का करार किया। इससे फोर्स इंडिया 2014 के सत्र से मर्सीडीज बेंज की सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकती है।

इस करार के तहत मर्सीडीज बेंज 2014 के सत्र से फोर्स इंडिया को संपूर्ण ऊर्जा इकाई, ट्रांसमिशन और अन्य सभी सहायक प्रणालियां मुहैया कराएगा।

फोर्स इंडिया के टीम प्रिंसीपल और प्रबंध निदेशक विजय माल्या ने कहा कि मर्सीडीज बेंज के साथ आगामी वर्षों के लिए हमारा नया करार सहारा फोर्स इंडिया के इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण है। (भाषा)