Last Modified: नई दिल्ली ,
शनिवार, 29 मई 2010 (08:45 IST)
दमनकारी रुख अपना रहा है प्रबंधन-एटक
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) ने एयर इंडिया प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कर्मचारियों के खिलाफ दमनकारी और अलोकतांत्रिक रवैया अख्तियार किए हुए है।
भाकपा से संबद्ध कर्मचारी संगठन एटक ने एयर इंडिया प्रबंधन की ओर से संगठन की मान्यता को खत्म करने संबंधी आदेशों को निरस्त किए जाने की माँग की।
एक विज्ञप्ति में संगठन ने कहा एयर इंडिया कर्मचारियों की वाजिब माँगों के समर्थन में की जा रही हड़ताल को दबाने के लिए एयर इंडिया प्रबंधन की ओर से दमनकारी और अलोकतांत्रिक कदमों का एटक निंदा करती है। (भाषा)