ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल खत्म
माँगों पर विचार का आश्वासन
ट्रांसपोर्टरों ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री टीआर बालू के साथ हुई बैठक के बाद पिछले आठ दिनों से जारी देशव्यापी हड़ताल सोमवार को बिना शर्त खत्म कर दी। बालू ने बैठक के बाद बताया ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं पर विचार-विमर्श करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट सचिव की अगुआई में गठित इस समिति में वित्त मंत्रालय और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल होंगे। बालू ने बताया समिति आठ सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। समिति में विभिन्न राज्य सरकारों और केन्द्र शासित प्रदेशों के सदस्य भी शामिल किए जाएँगे।उन्होंने बताया बैठक में ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के गिरफ्तार 32 सदस्यों को रिहा करने का फैसला लिया गया। बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष गुरिन्दर पालसिंह भी मौजूद थे।ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव रमेश कुमार गुलाटी ने बताया हड़ताल को बिना शर्त वापस लिया गया है। उन्होंने कहा कांग्रेस के रासुका के तहत गिरफ्तार छह नेताओं को रिहा करने पर भी सहमति बनी है और इन्हें कल रिहा कर दिया जाएगा।ट्रांसपोर्टर्स सेवा कर और पथ कर में राहत, डीजल और टायरों की कीमत घटाने तथा आर्थिक मंदी के चलते ट्रांसपोर्ट उद्योग के लिए राहत पैकेज की माँग कर रहे थे। ट्रकों की आवाजाही शुरू : राजस्थान में ट्रक ऑपरेटर्स एवं ट्रासंपोर्टर्स हड़ताल समाप्त होने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रकों की आवाजाही शुरू हो गई है। राजस्थान ट्रक ऑपरेटर्स एवं ट्रांसपोर्टर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वेदभूषण सेठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में ट्रकों का आवागमन शुरू हो गया है और ट्रांसपोर्ट कम्पनियों पर माल का लादा जा रहा है।