मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 7 जनवरी 2009 (09:47 IST)

जनरल मोटर्स की कारें महँगी होगी

जनरल मोटर्स की कारें महँगी होगी -
इनपुट लागत बढ़ने और मुद्रा में उतार-चढ़ाव की वजह से कार बनाने वाली कंपनी जनरल मोटर्स इंडिया 10 जनवरी से अपने सभी मॉडल के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ाएगी।

जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष पी. बालेन्द्रन ने कहा कि मुद्रा में उतार-चढ़ाव और इनपुट लागत बढ़ने की वजह से कंपनी पर दबाव है। दस जनवरी से हम सभी मॉडल की कीमतों में एक-दो फीसदी तक की बढ़ोतरी करेंगे।

उन्होंने कहा कि कंपनी की एंट्री..लेवेल हैचबैक स्पार्क की कीमत में 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है जबकि सेडान आप्ट्रा की कीमत 10 000 रुपये तक बढ़ सकती है।

बालेन्द्रन ने कहा कि आज भी ऑटो ग्रेड की स्टील की कीमतें नीचे नहीं आई हैं। निर्माण गतिविधियों के लिए इस्तेमाल में आने वाले इस्पात की कीमतों में ही गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी की एसयूवी कैप्टिवा की कीमत में भी इसी दायरे में बढ़ोतरी होगी।

उल्लेखनीय है कि सेनवैट में कटौती की घोषणा के बाद कंपनी ने पिछले महीने कीमतें घटाने की घोषणा की थी।