गेल विस्तार के लिए जुटाएगी 2000 करोड़
सरकारी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने अपने विस्तार संबंधी कार्यक्रमों के लिए चालू वित्त के दौरान 2000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है।गेल के निदेशक (वित्त) आरके गोयल ने कहा कि हम तेल उद्योग विकास बोर्ड (ओआईडीबी) के ऋण, बांड और आवधिक ऋण के जरिये 2000 करोड़ रुपए जुटा सकते हैं।गेल ने वित्तवर्ष 2009-10 में करीब 3800 करोड़ रुपए के पूँजी व्यय की योजना बनाई है, जिसमें ज्यादा राशि नई गैस परिवहन पाइप लाइन के लिए होगी। गोयल ने कहा कि गेल बांड जारी कर 500 करोड़ रुपए जुटा सकती है। बांड इश्यू में 200 करोड़ रुपए का ग्रीन शू विकल्प भी होगा।