• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईसीआईसीआई बैंक 7000 भर्तियाँ करेगा

आईसीआईसीआई बैंक 7000 भर्तियाँ करेगा -
आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवर को कहा कि उसकी मौजूदा वित्त वर्ष में अपने कर्मचारियों की संख्या में 7000 तक की बढ़ोतरी करने की योजना है। आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक तथा सीईओ चंदा कोचर ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हमारी इस वित्त वर्ष में 5000-7000 लोग नियुक्त करने की योजना है। हमने अपने कर्मचारियों के लिए बोनस तथा लाभ की घोषणा भी की है। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने आज अपनी 2000वीं शाखा यहाँ खोली। कोचर ने कहा कि देश में यह उपलब्धि हासिल करने वाला आईसीआईसीआई बैंक निजी क्षेत्र का पहला बैंक है। बैंक इस वित्त वर्ष में और शाखाएँ तथा एटीएम खोलेगा।

उन्होंने कहा कि नयी शाखा हमारे ग्राहकों के और पास पहुँचने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बैंक की 33 प्रतिशत शाखाएँ मेट्रो क्षेत्र में, 26 प्रतिशत अन्य शहरी क्षेत्रों में तथा 41 प्रतिशत अर्ध शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में हैं। (भाषा)