Last Modified: न्यूयॉर्क (भाषा) ,
रविवार, 26 अप्रैल 2009 (17:01 IST)
अमेरिका के 29 बैंक 2009 में हुए धराशायी
अमेरिका के बैंकों का धराशायी होना दिन-ब-दिन जारी है और इस साल अब तक 29 बैंक धराशायी हो चुके हैं।
इस साल सिर्फ चार महीने में अब तक 29 बैंक धराशायी हो चुके हैं जबकि पिछले साल की समान अवधि में ऐसे असफल होने वाले बैंकों की संख्या 25 थी।
पिछले साल सितंबर से जबकि लीमैन ब्रदर्स ने वित्तीय उथल-पुथल के कारण दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन किया था तब से अब तक 43 बैंक धराशयी हो चुके हैं।
गहराती आर्थिक मंदी की याद ताजा करते हुए अधिकारियों ने 24 अप्रैल को चार बैंकों फर्स्ट बैंक ऑफ इडाहो, फर्स्ट बैंक ऑफ बेवर्ली हिल्स, हेरिटेज बैंक और अमेरिकी सदर्न बैंक को बंद किया। 13 फरवरी को भी चार बैंक बंद किए गए थे। अमेरिका में जनवरी 2008 से अब तक 54 बैंक बंद हो चुके हैं।