शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एशिया में तेल की कीमतों में उछाल

एशिया में तेल की कीमतों में उछाल -
वैश्विक वित्तीय बाजार में उठापटक के गहराने और शेयरों में हो रही गिरावट के बाद ऊर्जा की माँग घटने की आशंकाओं के बीच एशियाई बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उछाल दर्ज किया गया और कीमतें 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुँच गईं।

न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में नवंबर डिलीवरी के लिए लाइट स्वीट क्रूड के मुख्य सौदे का भाव 2.13 डॉलर बढ़कर 89.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया, जबकि सोमवार को भाव 6.07 डॉलर लुढ़ककर 87.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था।

उधर लंदन में नवंबर डिलीवरी के लिए बेंट नॉर्थ सी क्रूड का भाव 1.82 डॉलर बढ़कर 85.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया। लंदन में कल यह 6.57 डॉलर प्रति बैरल घटकर 83.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया।

टोक्यो स्थित न्यूएज जापान ब्रोकरेज के ऊर्जा डेस्क के प्रबंधक केन हासेगावा ने बताया आज कीमतों में तकनीकी संशोधन देखने को मिल सकता है।