आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का मुख्य आरोपी को उत्तर पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोट जारी की थी। लेकिन तय समय तक आशीष नहीं पहुंचा है। वहीं पुलिस ने आशीष की लोकेशन ट्रेस कर ली है और आशीष की लोकेशन तेजी के साथ बदल रही है। जहां गुरुवार शाम तक उसकी लोकेशन नेपाल बॉर्डर के पास की आ रही थी तो शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के दिख रही थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले में उत्तराखंड पुलिस की भी मदद ले रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो मंत्री के बेटे आशीष के खिलाफ पुलिस को काफी पुख्ता सबूत भी मिल गए हैं जिनके आधार पर आशीष का गिरफ्तार हो ना लगभग तय है।

लेकिन वही मंत्री के बेटे से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि आशीष भैया कहीं नहीं भागे हैं और जल्द ही वकीलों के साथ पुलिस के सामने प्रस्तुत हो जाएंगे और अपनी सफाई पेश करेंगे।