• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By ND

हमारी आकाशगंगा में हैं 160 अरब ग्रह

हमारी आकाशगंगा में हैं 160 अरब ग्रह -
ND

छ : साल तक किए गए एक अध्ययन के अनुसार हमारी आकाशगंगा में 160 अरब ग्रह हैं, जहां एलियंस हो सकते हैं।

पत्रिका 'नेचर' में छपे अध्ययन में कहा गया है कि हमारी आकाशगंगा में 100 अरब से अधिक तारे हैं और हरेक तारे में औसतन कम से कम 1.6 ग्रह हैं। इस लिहाज से एलियन की दुनिया में 160 अरब से अधिक ग्रह हो सकते हैं।

इनमें से अधिकांश ग्रह धरती की तरह छोटे, चट्टानयुक्त और खुरदुरे हो सकते हैं। अध्ययन के लेखक पेरिस इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स के अर्नाड कैसान ने बताया कि अध्ययन से साबित हुआ है कि तारों के आसपास ग्रहों का होना नियम है, न कि अपवाद।