मिनटों में ठीक होंगे दिल के मरीज
दिल के मरीजों के लिए एक खुशखबरी। धमनियों में रुकावट के उपचार के मामले में वैज्ञानिकों ने एक अहम सफलता मिलने का दावा किया है।ब्रिटेन के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने उच्च क्षमता के एक लेजर का आविष्कार किया है, जिससे धमनियों में रुकावट का कुछ ही मिनटों में उपचार किया जा सकेगा।इस नई प्रक्रिया के तहत एक स्पेशल कैथेटर या ट्यूब लगाई जाएगी, जो उत्तकों को इतने छोटे टुकड़ों में तोड़ देगी, जो सिर्फ सूक्ष्मदर्शी से ही देखे जा सकेंगे ।लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज में हुए परीक्षणों में इस नए प्रयोग में सफलता दर्ज की गई है। इस प्रक्रिया में ऑपरेशन में समय भी कम लगेगा और मरीज कम समय में ही ठीक हो जाएँगे।‘डेली मेल’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई में इस प्रक्रिया के तहत जिन पहले दो मरीजों का ऑपरेशन किया गया, उन्हें अगले ही दिन छुट्टी दे दी गई, जबकि इसके पहले इस ऑपरेशन में मरीज को कई सप्ताह तक अस्पताल में रहना पड़ता था।हर साल हजारों लोग अपनी धमनियों को चौड़ा कराने का ऑपरेशन कराते हैं। धमनियों में कॉलेस्ट्रॉल, उच्च तनाव और डायबिटीज के कारण रुकावट आने लगती है, जिसका परिणाम दिल की बीमारी और बायपास सर्जरी के रूप में दिखता है। (भाषा)