Last Modified: वॉशिंगटन ,
बुधवार, 8 दिसंबर 2010 (22:07 IST)
नकद लेन-देन से होता है कैंसर!
अगली दफा जब आप किसी दुकानदार से या किसी मॉल में नगद लेन-देन से जुड़ी कोई रसीद लें तो अपने हाथों को धोना कतई न भूलें वरना यह आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
जी हाँ, एक नए अध्ययन में रसीदों के बाबत दावा किया गया है कि उनमें ‘बिसफेनोल ए’ (बीपीए) नाम के रसायन की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जो कैंसर, मधुमेह और दिल की बीमारियों का जोखिम तो बढ़ाता ही है, साथ में प्रजनन से जुड़ी समस्याएँ भी पैदा करता है।
थर्मल परत चढ़ी रसीदों की जाँच पर आधारित एक अध्ययन में अमेरिकी वैज्ञानिकों ने पाया कि आधी से ज्यादा रसीदों पर बड़ी मात्रा में बीपीए की परत चढ़ी है। अध्ययन में जिन रसीदों को शामिल किया गया था वे 22 मशहूर खुदरा दुकानों और कैफे से ली गईं थीं।
गौरतलब है कि बीपीए का इस्तेमाल थर्मल की परत चढ़े कागजों पर रसायन को स्थिर करने में किया जाता है। इससे कागज पर पड़े निशान गहरे पड़ते हैं। (भाषा)