कनाडा में मिला ढाई अरब साल पुराना पानी
कनाडा। कनाडा में आनटेरियो के उत्तरी इलाके में स्थित एक खदान में खनिकों को लगभग 2.6 अरब साल पुराने पानी का पता चला है।एक अंतरराष्ट्रीय शोध दल ने गत बुधवार को यह जानकारी दी कि टिम्मिंस के पास खनिकों को दरारों से बहता पानी दिखाई दिया था। इस दल ने बाद में उस पानी की जांच की विस्तृत रिपोर्ट बनाई।टोरंटो विश्वविद्यालय की भूगर्भवेत्ता बारबरा शेरवुड लॉलर के मुताविक यह दुनिया का सबसे पुराना पानी है। शोधकर्ताओं का मानना है कि पहली बार उन्होंने इतना पुराना पानी खोजा है। यह बिलकुल नई दुनिया की खोज जैसा है।इस पानी का स्वाद समुद्र की पानी से 10 गुना ज्यादा खारा है और इसमें हाइड्रोजन गैस की मात्रा काफी अधिक है जिससे इसमें सूक्ष्म जीवों के वजूद की संभावना भी बनती है। (वार्ता)