Last Modified: टोरंटो ,
शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012 (15:15 IST)
उड़ने वाले डायनासोर का जीवाश्म मिला
FILE
कनाडा के वैज्ञानिकों ने अमेरिका के पहले उड़ने वाले डायनासोर के जीवाश्म को ढूंढ निकाला है।
करीब साढ़े सात करोड़ साल पुराना यह जीवाश्म को कनाडा के अल्बर्टा में पाया गया। इस जीवाश्म के साथ साथ शुतुरमुर्ग जैसे दो वयस्क जीवों के भी अवशेष मिले हैं जिसे ‘ओर्निथोमिमिड्स’ कहा जाता है।
अभी तक पंख वाले डायनासॉर के अवशेष सिर्फ चीन और जर्मनी में ही पाए गए थे। शुतुरमुर्ग जैसे डायनासोर को फिल्म जुरासिक पार्क में भी दिखाया गया है।
अमेरिकी जर्नल ‘साइंस’ में कहा गया है कि इन ‘ओर्निथोमिमिड्स’ डायनासोरों के पंख भी रहे होंगे।
इस शोध को अंजाम देने वाली दारला जेलेनित्सकी का कहना है कि इन डायनासॉरों की खास बात यह थी कि इनके बड़े हो जाने पर ही इनमें पंख पनपते थे। यही बात इनको पक्षियों से अलग करती थी। (भाषा)