फिटनेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स
आज फिटनेस ट्रेनर की मांग जिम, बड़े होटल, हेल्थ क्लब, फिटनेस सेंटर, स्पा, टूरिस्ट रिसोर्ट जैसी तमाम जगहों पर है। कुछ समय का अच्छा अनुभव लेकर आप स्वयं का फिटनेस सेंटर भी शुरू कर सकते हैं। यहां तक कि बड़ी-बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियां भी अपने कर्मचारियों के लिए समय-समय पर वर्कपैलेस वेलनेस तथा फिटनेस प्रोग्राम का आयोजन करती हैं, जहां फिटनेस ट्रेनर की जबर्दस्त मांग होती है। फिटनेस इंडस्ट्री आज अपनी चरम सीमा पर है। आज भारत में फिटनेस उद्योग 2000 करोड़ रुपए से भी अधिक का हिस्सा रखता है। हाई टेक जिम और हेल्थ क्लब ने इसको युवाओं के बीच और अधिक प्रचलित बनाया है। कोर्स के बाद आप भी इसमें से कॅरिअर का चुनाव कर सकते हैं : 1.
एथलीट ट्रेनर , 2. डाइटिशियन , 3. स्पोर्ट्स कोच , 4. फिजिकल थेरेपिस्ट फिजिकल एजुकेशन में स्नातक व स्नाकोत्तर के साथ कई अन्य कोर्स उपलब्ध कराने वाले कुछ प्रमुख संस्थान निम्नलिखित हैं :1.
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस, दिल्ली2.
लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन 3.
लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन 4.
साईं, एनएस साउथ सेंटर, यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु 5.
साईं, एनएस ईस्टर्न सेंटर, साल्ट लेक सिटी, कोलकाताफिटनेस ट्रेनिंग के कोर्स की अगर बात की जाए तो आप नाइक एरोबिक्स कोर्स या रिबॉक इंस्ट्रक्टर सर्टिफिकेशन प्रोग्राम जैसे प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते हैं जो मुंबई के तलवालकर संस्थान जैसे कई स्थानीय स्तर पर कराए जाते हैं। ये बेसिक कोर्स करीब 80 घंटे की अवधि के होते हैं जिसमें से 30 घंटे थ्योरी पढ़ाई जाती है और बाकी भाग प्रैक्टिकल सेशन का होता है। 1.
दिल्ली में रिबॉक इंडिया हर वर्ष दो बार रिबॉक इंस्ट्रक्टर एलियांस प्रोग्राम आयोजित करता है। 2.
यदि आप योगा तथा नैचुरोपेथी में स्नातक करना चाहते हैं तो भारत में ये कोर्स करीब साढ़े पांच साल का होता है। 3.
सेंट्रल काउंसिल फार रिसर्च इन योगा एंड नैचुरोपेथी ने इसमें 1 वर्ष डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किया है। भारत में इसके कुल 17 केंद्र हैं।