रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कहानी
  4. childrens story on colors festival
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 17 मार्च 2025 (14:08 IST)

रंगों की कहानी : डरपोक गुलाल

childrens story on Holi festival
एक बार, एक गुलाल था जो बहुत डरपोक था। उसे डर था कि अगर वह किसी पर गिरेगा, तो वह उसे पसंद नहीं करेगा। 
 
होली के दिन, सब गुलाल एक-दूसरे पर उड़ रहे थे, लेकिन वह एक कोने में छिपा रहा।
 
तभी, एक छोटी बच्ची आई और उसने गुलाल को उठाया। उसने गुलाल को अपने गालों पर लगाया और मुस्कुराई। 
गुलाल को समझ में आया कि रंग सबको खुश करते हैं। उस दिन के बाद, गुलाल कभी नहीं डरा।

 
ये भी पढ़ें
कीमोथैरेपी से सूखे हिना खान के नाखून, जानिए किन होम रेमेडीज से कैंसर पेशेंट्स पा सकते हैं इस समस्या से राहत