• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Hina khan chemotherapy side effects in hindi
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 17 मार्च 2025 (15:30 IST)

कीमोथैरेपी से सूखे हिना खान के नाखून, जानिए किन होम रेमेडीज से कैंसर पेशेंट्स पा सकते हैं इस समस्या से राहत

जानिए नाखूनों पर कैसा होता है कीमोथैरेपी का असर, देखभाल की ये बेस्ट टिप्स आएंगी काम

कीमोथैरेपी से सूखे हिना खान के नाखून, जानिए किन होम रेमेडीज से कैंसर पेशेंट्स पा सकते हैं इस समस्या से राहत - Hina khan chemotherapy side effects in hindi
Hina khan chemotherapy side effects in hindi: कीमोथैरेपी (Chemotherapy) कैंसर ट्रीटमेंट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो कैंसर सेल्स को नष्ट करने में मदद करता है। लेकिन इसका प्रभाव केवल कैंसर सेल्स पर ही नहीं, बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी पड़ता है। हाल ही में स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहीं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपने नाखूनों की तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि कीमोथेरपी के साइड इफेक्ट्स के कारण उनके नाखून सूखकर कमजोर हो गए हैं। नाखूनों का सूखना और उनका भुरभुरा हो जाना कीमोथैरेपी के सामान्य साइड इफेक्ट्स में से एक है। कैंसर पेशेंट्स के लिए यह समस्या न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी तकलीफदेह होती है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कीमोथेरपी से नाखूनों को कैसे बचाया जा सकता है और कौन-कौन से होम रेमेडीज (Home Remedies) इस समस्या में राहत दे सकते हैं।
 
कीमोथैरेपी से नाखूनों पर असर क्यों पड़ता है?
कीमोथैरेपी में इस्तेमाल होने वाली दवाएं केवल कैंसर सेल्स को ही नहीं बल्कि शरीर की स्वस्थ सेल्स को भी नुकसान पहुंचाती हैं। नाखूनों में मौजूद केराटिन (Keratin) प्रोटीन भी इससे प्रभावित होता है, जिससे नाखून सूखने, टूटने और काले पड़ने लगते हैं।
  • नाखूनों का सूखना और भुरभुरा होना।
  • नाखूनों का रंग बदलना (काला या पीला पड़ना)।
  • नाखूनों में दर्द और सूजन।
  • नाखूनों का गिरना या टूटना।
 नाखूनों को सुरक्षित रखने के लिए होम रेमेडीज:
1. नारियल तेल (Coconut Oil)
कैसे लगाएं: गुनगुना नारियल तेल नाखूनों और उनके आस-पास के हिस्से में हल्के हाथों से मसाज करें।
फायदे: नारियल तेल में एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं जो नाखूनों को संक्रमण से बचाती हैं और उन्हें हाइड्रेट रखती हैं।
 
2. ऑलिव ऑयल और नींबू (Olive Oil and Lemon)
कैसे करें इस्तेमाल: एक कटोरी में दो चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। नाखूनों को इसमें 10-15 मिनट तक डुबोकर रखें।
फायदे: ऑलिव ऑयल नाखूनों को पोषण देता है और नींबू उनका रंग निखारता है।
 
3. एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)
कैसे करें इस्तेमाल: ताजे एलोवेरा जेल को नाखूनों पर लगाएं और सूखने दें।
फायदे: एलोवेरा नाखूनों को मॉइस्चराइज करता है और सूजन को कम करता है।
 
4. विटामिन E कैप्सूल (Vitamin E Capsules)
कैसे करें इस्तेमाल: एक कैप्सूल को तोड़कर तेल को नाखूनों पर लगाएं।
फायदे: विटामिन E तेल नाखूनों को मजबूती और चमक प्रदान करता है।
 
5. लहसुन का रस (Garlic Juice)
कैसे करें इस्तेमाल: ताजे लहसुन का रस नाखूनों पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें।
फायदे: लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो नाखून संक्रमण को रोकते हैं। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।