• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. कविता
  6. सरस्वती वंदना
Written By WD

सरस्वती वंदना

सरस्वती वंदना
नरेश कुमार नामदेव

ND
ND
सरस्वती माँ शत् प्रणाम, घट में भर दे ऐसा ज्ञान।
करें देश सेवा का काम, पढ़ लिखकर हम पाएँ मान।

हे माँ हमको शक्ति दे, जन सेवा की भक्ति दे।
नेक बनें यह युक्ति दे, जात पाँत से मुक्ति दे।

शिक्षा की सब ज्योति जलाएँ, अनपढ़ को हम गले लगाएँ,
समता का हम साथ निभाएँ, जो सोए हैं उन्हें जगाएँ।

शिक्षा की फूली फुलवारी, दुनिया में हो साख हमारी।
रक्षित होंगे सब नर नारी, दे मैया आशीष तुम्हारी।