• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. चिट्ठी-पत्री
Written By ND

बेहतर पढ़ाई का तरीका

संपादक की चिट्ठी

बेहतर पढ़ाई का तरीका -
ND
परीक्षा के रिजल्ट आ रहे हैं। पढ़ाई के नाम पर साल भर क्या किया सामने आ रहा है। कहीं मिठाई बट रही है तो कहीं कान उमेठे जा रहे हैं। यह तो होता ही है दोस्तो।

भई, हर कोई तो पढ़ाई में नंबर वन नहीं हो सकता। जिसका दिमाग पढ़ाई में नहीं लगता, उसका दिमाग कहीं और चलता है- खेल में, गाने-बजाने या नौटंकी में। अल्बर्ट आइंस्टीन और मोहनदास भी मामूली छात्र ही थे। बड़े होकर दोनों ही अपनी शताब्दी के सबसे अधिक बुद्धिमान माने गए।

अल्बर्ट ने थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी दी तो मोहनदास गाँधी अहिंसा के चैंपियन बने। पढ़ाई एक तरीका है लेकिन समझदार बनने की गारंटी इसमें नहीं है। परीक्षा में ऊँचे अंक लाना तब तक किसी काम का नहीं, जब तक तुम एक अच्छे इंसान नहीं बनते।
  जिसका दिमाग पढ़ाई में नहीं लगता, उसका दिमाग कहीं और चलता है- खेल में, गाने-बजाने या नौटंकी में। अल्बर्ट आइंस्टीन और मोहनदास भी मामूली छात्र ही थे। बड़े होकर दोनों ही अपनी शताब्दी के सबसे अधिक बुद्धिमान माने गए।      


बायो में 99 मार्क लाओ और आगे जाकर एक स्वार्थी डॉक्टर बनो तो वह पढ़ाई दूसरों के किसी काम की नहीं। बात समझ में आ गई हो तो अगले वर्ष अच्छे अंक लाओ और कक्षा-कॉलोनी में सबके चहेते भी बनो।