रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. चिट्ठी-पत्री
Written By ND

गर्मी की छुट्टियों में मौजा ही मौजा

आपके लिए टीवी पर है इस बार बहुत कुछ

गर्मी की छुट्टियों में मौजा ही मौजा -
अमेरिका के प्रभावशाली डेमोक्रेट सीनेटर टॉम कैसी ने कहा है कि तालिबान और अलकायदा ने पश्चिमी पाकिस्तान में अपना सुरक्षित पनाहगाह बना लिया है जिनका खात्मा अमेरिका और दुनिया के बाकी हिस्सों की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

कैसी ने सीनेट को बताया कि वर्ष 2001 और 2002 में अफगानिस्तान पर हुए सफल अमेरिकी हमलों के कारण तालिबान और अलकायदा ने पश्चिमी पाकिस्तान में अपने सुरक्षित पनाहगाह बना लिए हैं।

वहाँ से वे पूर्वी और दक्षिणी अफगानिस्तान को अस्थिर करने के लिए अमेरिकी सैन्य बलों पर हमला करते हैं। वहीं से पाकिस्तानी सैन्य इकाईयों और नागरिक प्रतिष्ठानों पर भी हमले हो रहे हैं।

पश्चिम एशिया और दक्षिण एशिया मामलों की सीनेट की अंतरराष्ट्रीय संबंधों की उपसमिति के अध्यक्ष कैसी ने पाकिस्तान में खासकर इस्लामाबाद के आस पास के इलाकों में तेजी से तालिबान के आधार बढ़ाने पर चिंता जाहिर की।

ओबामा ने कहा कि मैं इस बात से अधिक चिंतित हूँ कि पाकिस्तान की सरकार इस समय बेहद कमजोर है और उसमें अपने लोगों को स्कूल स्वास्थ्य सुविधाएँ कानून का शासन और न्यायपालिका मुहैया करा पाने की क्षमता नहीं है।

नतीजतन ओबामा ने कहा कि वहाँ की सरकार के लिए लोगों का समर्थन और विश्वास हासिल कर पाना बहुत मुश्किल है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा हमें पाकिस्तान की मदद करने की जरूरत है जिससे वह पाकिस्तानियों की मदद कर सके। मेरा मानना है कि वहाँ की सरकार और सेना में यह भावना लगातार बढ़ रही है कि यह उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है।

ओबामा ने कहा कि उनका प्रशासन पाकिस्तान को उस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहना चाहता है। उन्होंने कहा हम उनकी जितनी मदद कर सकते हैं, करेंगे। हम उनकी संप्रभुता का सम्मान करते हैं लेकिन हम यह भी मानते हैं कि हमारे बड़े रणनीतिक हित हैं,राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हित हैं जिससे हम यह सुनिश्चित कर सकें कि पाकिस्तान में स्थायित्व हो और वह एक परमाणु शस्त्र सम्पन्न आतंकी राज्य नहीं हो।