• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. कैटरीना कैफ
Written By समय ताम्रकर

कैटरीना ने बाँटे गिफ्ट्स

कैटरीना ने बाँटे गिफ्ट्स -
PR

यह फोटो है फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ का जिसे यशराज फिल्म्स द्वारा बनाया जा रहा है। इमरान खान के साथ स्कूटर पर बैठी कैटरीना कैफ शॉपिंग कर लौट रही हैं। ये तो फिल्मी शॉट था, लेकिन इस फिल्म की यूनिट के सदस्यों के लिए कैटरीना ने इससे भी ज्यादा शॉपिंग की। इस यूनिट में 150 से भी ज्यादा लोग थे, जिसमें सीनियर स्टॉफ से लेकर तो लाइटमैन तक शामिल था। कैटरीना ने अपने हाथों से सभी को उपहार दिए।

यूनिट में मौजूद एक सूत्र ने बताया ‘सेट पर पहुँचते ही एक दिन कैटरीना के कहा कि वे सभी से मिलना चाहती हैं। उन्होंने कई लोगों को गिफ्ट वाउचर्स दिए और कई लोगों को उपहार में महँगी चीजें दी। अपने पर्सनल स्टॉफ को कैश बोनस दिया। कैटरीना ने किसी को भी खाली हाथ नहीं रहने दिया। कैटरीना ने इसे दिवाली गिफ्ट कहा है।‘