• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Pakistani intruder caught near the Line of Control
Last Updated :जम्मू , गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (09:59 IST)

नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा, पूछताछ जारी

नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा, पूछताछ जारी - Pakistani intruder caught near the Line of Control
Pakistani intruder: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में सेना ने नियंत्रण रेखा के पास से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए (Pakistani intruder) को पकड़ा है। सुरक्षा अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीमा के उस पार से मोहम्मद सादिक (18) कथित तौर पर भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहा था और इस दौरान सतर्क जवानों ने उसे बुधवार देर शाम सीमा पर तारबंदी के पास नूरकोट गांव में रोक लिया।ALSO READ: जम्मू-कश्मीर : POK भागे 7 आतंकियों पर बड़ा एक्‍शन, किश्तवाड़ में पुलिस ने कुर्क कीं संपत्तियां
 
पूछताछ जारी : उन्होंने बताया कि व्यक्ति के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है और वह भारत में किस मकसद से प्रवेश कर रहा था यह पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच से लगता है कि वह अनजाने में नियंत्रण रेखा पार कर गया है।(भाषा)ALSO READ: जम्मू में आतंकी हमले का खतरा, पहले चीन सीमा से हटाई सेना तैनात की और अब NSG
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सभापति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर क्या बोले कपिल सिब्बल?