गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Mock session of BJP MLAs held in Jammu Kashmir
Last Updated :श्रीनगर , शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (14:45 IST)

J&K: विशेष दर्जे के प्रस्ताव के विरोध में भाजपा विधायकों ने किया छद्म सत्र आयोजित

J&K: विशेष दर्जे के प्रस्ताव के विरोध में भाजपा विधायकों ने किया छद्म सत्र आयोजित - Mock session of BJP MLAs held in Jammu Kashmir
Mock session of BJP: जम्मू-कश्मीर विधानसभा (J&K Assembly) में राज्य के विशेष दर्जे संबंधी प्रस्ताव का विरोध कर रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आधे विधायकों को शुक्रवार को मार्शलों द्वारा सदन से बाहर निकाले जाने और इसके विरोध में शेष विधायकों के सदन से बहिर्गमन करने के बाद पार्टी विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा परिसर में 'छद्म सत्र' का आयोजन किया।ALSO READ: धारा 370 पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में फिर बवाल, पोस्टर लहराने वाले खुर्शीद शेख को मार्शल ने सदन से निकाला
 
'छद्म सत्र' का आयोजन किया : भाजपा विधायक विधानसभा के 'लॉन' में जमा हुए और 'छद्म सत्र' का आयोजन किया जिसमें उन्होंने विशेष दर्जे की बहाली पर सदन के प्रस्ताव को 'अवैध' और 'असंवैधानिक' करार दिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि 'छद्म सत्र' नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के खिलाफ विरोध जताने के लिए आयोजित किया गया था जिसने 'सदन पर कब्जा कर लिया है'।ALSO READ: 370 पर हंगामा, विधायकों में हाथापाई, जम्मू कश्मीर में मचे दंगल की पूरी कहानी
 
सदन को नेकां ने अपने कब्जे में ले लिया : भाजपा विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने कहा कि सदन को नेकां ने अपने कब्जे में ले लिया है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। नेकां ने संवैधानिक संकट पैदा कर दिया है। उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है।ALSO READ: जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर बवाल, विधायकों में हाथापाई

इससे पहले प्रस्ताव के खिलाफ विरोध जताने पर भाजपा के 12 विधायकों को मार्शलों द्वारा सदन से बाहर कर दिया गया था, जबकि बाद में पार्टी के 11 विधायक सदन से बहिर्गमन कर गए। जम्मू-कश्मीर में 88 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 28 विधायक हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
एसबीआई का दूसरी तिमाही में मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़ा, PSU बैंक का दमदार प्रदर्शन