गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. BSF man airlifted for marriage
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (15:15 IST)

2500 किमी दूर थी शादी, BSF ने सीमा पर तैनात जवान को कराया एयरलिफ्ट

2500 किमी दूर थी शादी, BSF ने सीमा पर तैनात जवान को कराया एयरलिफ्ट - BSF man airlifted for marriage
श्रीनगर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा की एक दूरस्थ चौकी पर तैनात एक जवान को एयरलिफ्ट करने के लिए गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर की विशेष उड़ान संचालित की, ताकि वह अपनी शादी के लिए 2,500 किलोमीटर दूर ओडिशा में स्थित अपने घर पर समय से पहुंच सके।
 
सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास माछिल सेक्टर में एक ऊंचाई वाली चौकी पर तैनात 30 वर्षीय कांस्टेबल नारायण बेहरा की शादी 2 मई को होनी तय है।
 
इस समय LOC चौकी बर्फ से ढकी हुई है और कश्मीर घाटी के साथ इसका सड़क संपर्क फिलहाल बंद है। इन स्थानों पर तैनात सैनिकों के लिए सैन्य हवाई उड़ान ही परिवहन का एकमात्र उपलब्ध साधन है।
 
जवान के माता-पिता ने हाल ही में यूनिट कमांडरों से संपर्क किया। वे चिंतित थे, क्योंकि उक्त तिथि के लिए सभी तैयारियां कर ली गई थीं। उन्हें लग रहा था कि उनका बेटा अपनी शादी के लिए समय से नहीं पहुंच पाएगा।
 
मामला बीएसएफ के महानिरीक्षक (कश्मीर फ्रंटियर) राजा बाबू सिंह के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने आदेश दिया कि श्रीनगर में तैनात बल का चीता हेलीकॉप्टर तुरंत बेहरा को एयरलिफ्ट करे। हेलीकॉप्टर बेहरा को श्रीनगर ले आया। वह अब ओडिशा के ढेंकनाल जिले के आदिपुर गांव में अपने घर जा रहे हैं।
 
सिंह ने बताया कि उन्होंने एयरलिफ्ट को मंजूरी इसलिए दी क्योंकि सैनिकों का कल्याण उनकी 'पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता' है। 
 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में सुर्खियों में IAS-IPS अफसर, व्यवहार से लेकर विवादित बयानों के चलते अक्सर रहते है चर्चा में