• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 3 Lashkar terrorists killed in an encounter in Shopian
Last Updated :श्रीनगर , मंगलवार, 13 मई 2025 (17:30 IST)

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकवादियों को किया ढेर

अधिकारियों ने बताया कि जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया था

Encounter in Shopian
3 Lashkar terrorists killed: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों (security forces) के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे सहित 3 आतंकवादी (3 terrorists killed) मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।ALSO READ: पीएम मोदी बोले, भारत माता की जय से दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं, आतंकियों के साथ पाक सेना को भी चटाई धूल
 
सुरक्षा बलों ने दिया माकूल जवाब : अधिकारियों के मुताबिक तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादी लश्कर के थे। उन्होंने बताया कि 2 की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई। मारे गए तीसरे आतंकवादी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।ALSO READ: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर
 
कुट्टे श्रेणी 'ए' का आतंकवादी था : अधिकारी ने बताया कि मार्च 2023 में लश्कर में शामिल हुआ शोपियां के चोटिपोरा हीरपोरा इलाके का निवासी कुट्टे श्रेणी 'ए' का आतंकवादी और संगठन का शीर्ष कमांडर था। उन्होंने बताया कि कुट्टे कई आतंकवादी घटनाओं और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त था जिसमें 18 मई 2024 को हीरपोरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और सरपंच की हत्या भी शामिल है।
 
अधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को कुट्टे का घर ध्वस्त कर दिया गया था। कुट्टे गत 3-4 साल से आतंकी गतिविधियों और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया शोपियां के वांडूना मेलहोरा इलाके का निवासी शफी अक्टूबर 2024 में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था और वह श्रेणी 'सी' का आतंकवादी था। अधिकारी ने बताया कि वह 18 अक्टूबर 2024 को शोपियां के वाची में प्रवासी मजदूर की हत्या में संलिप्त था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
CBSE Toppers List नहीं होगी जारी, टॉप 0.1 प्रतिशत छात्रों को दिए जाएंगे Certificate, जानिए क्या है कारण