• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Yedb App
Written By

इस एप से अमिताभ की आवाज में बोल सकेंगे

Amitabh Bachchan
नई दिल्ली। किसी को अपने डायलाग मेगा स्टार अमिताभ बच्चन, किंग खान शाहरूख खान या दबंग  सलमान खान की आवाज में सुनाई दें तो निश्चित रूप से वह आनंद लेंगा। मोबाइल एप येडब इसी तरह का आनंद  दिलाने वाल एक नया एप है जो इस्तेमाल करने वाले के डॉयलॉग को स्टार की आवाज देता है।
येडब एप की एक विज्ञप्ति के अनुसार उसकी एक विशेष लाइब्रेरी है। जिसमें ऐसे तमाम तरह के डायलाग पंजाबी,  हरियाणवी, तेलुगू, तमिल और मराठी में हैं। ये डायलाग अभी अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरूख खान, रणबीर  कपूर, अनिल कपूर, सनी देयोल, धर्मेंद्र, अजय देवगन, परेश रावल, नसीरद्दीन खान, इरफान खान, अक्षय कुमार और प्राण  आदि की आवाजांे में उपलब्ध हैं।

उपयोगकर्ता अपने डायलॉग्स इनमें से किसी भी स्टार की आवाज में डब करा सकता  है। येडब एप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकुश शर्मा के अनुसार इन डायलाग पर सेल्फी वीडियो बनाकर उसे फेसबुक,  ट्विटर, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटांे पर शेयर किया जा सकता है।