रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp, Social Messaging app
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (14:45 IST)

चौंक जाएंगे व्हाट्‍सएप का यह आंकड़ा देखकर

Whatsapp, Social Messaging app। व्हाट्‍सएप, सोशल मीडिया मैसेंजर - Whatsapp, Social Messaging app
मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को रोजाना उपयोग करने वाले यूजर्स की संख्या एक अरब को पार कर गई है। व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा कि मात्र एक साल पहले हमने लोगों के साथ साझा किया था कि हर महीने एक अरब लोग व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं। आज हम यह बताते हुए रोमांचित हैं कि दुनियाभर में हर दिन एक अरब लोग व्हाट्सएप का उपयोग कर अपने दोस्तों और परिवारों से जुड़े रहते हैं। महीने में कम से कम एक बार व्हाट्सएप का उपयोग करने वाले उपयोक्ताओं का आंकड़ा 1.3 अरब है।
भारत व्हाट्सएप का सबसे बड़ा बाजार है जहां इसके मासिक सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या फरवरी 2017 में 20 करोड़ दर्ज की गई है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि रोजाना उपयोग करने वाले एक अरब लोगों में भारत की हिस्सेदरी कितनी है।
फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप का कहना है कि दुनियाभर में लोग प्रतिदिन 55 अरब संदेश और 4.5 अरब फोटो इसके मंच पर साझा करते हैं। यह एप 60 भाषाओं में काम करती है और इस पर रोजाना एक अरब वीडियो भी साझा किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें
सपा सरकार ने किया पुलिस को राजनीतिक हथियार बनाने का 'पाप' : योगी