गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp
Written By

यह बड़ी खुशखबरी व्हाट्‍सएप यूजर्स के लिए

यह बड़ी खुशखबरी व्हाट्‍सएप यूजर्स के लिए - Whatsapp
व्हाट्‍सएप पर फ्री कॉल सर्विस पूरी तरह शुरू होने का सभी यूजर्स को काफी बेसब्री से इंतजार है। पहले खबरें आ रही थीं कि कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए शुरू करने के बाद इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन इस बार आई अब एक और खबर ने फिर से चौंकाया है।

एंड्रॉयड पुलिस वेबसाइट अनुसार इस कॉलिंग फीचर को चुने हुए यूजर्स के लिए फिर से शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह यूजर्स अपने दोस्तों को इन्विटेशन भी भेज सकते हैं।
अगले पन्ने पर, इस तरह कर सकेंगे फ्री कॉलिंग...

रिपोर्ट के अनुसार प्लेस्टोर 2.11.531 व व्हॉट्सएप वर्जन 2.11.528 के यूजर्स जिन्हें इस एप पर कॉलर आइकॉन दिखाई देगा, ये लोग इस फीचर का प्रयोग कर सकते हैं।

ऐसे यूजर जो इस फीचर को पहले ही एक्टिवेट कर चुके हैं, वे लोग मुफ्त कॉल तो कर सकते हैं लेकिन इनवाइट नहीं भेज सकते हैं।

व्हॉट्सएप ने फीचर की टेस्टिंग के चलते हाल ही इसे डिएक्टिवेट कर दिया था।  उल्लेखनीय है कि पीयर टू पीयर कॉलिंग में हालांकि वाइबर, हाइक, लाइन और स्काइप जैसे एप पहले से ही मौजूद हैं लेकिन अपने 7 करोड़ के यूजर बेस के चलते व्हाट्‍सएप इन पर भारी पड़ रहा है।