बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. how lock Aadhaar Card online

Aadhaar Card का कहीं हो तो नहीं रहा गलत प्रयोग, ऐसे कर सकते हैं Lock

Aadhaar Card का कहीं हो तो नहीं रहा गलत प्रयोग, ऐसे कर सकते हैं Lock - how lock Aadhaar Card online
Aadhaar Card आज सबसे जरूरी दस्तावेज है। यह हर भारतीय की यूनिक पहचान है। अगर आपका Aadhaar Card गुम हो जाए या फिर कोई उसका गलत प्रयोग करे तो उसे घर बैठे आसानी से लॉक किया जा सकता है। जानिए घर बैठे आसान प्रक्रिया से उसे लॉक कर सकते हैं ताकि उसका किसी तरह का गलत प्रयोग न हो। 
  • इसके आपको सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  
  • यहां जाकर आपको  'My Aadhaar' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • 'Aadhaar Services' को चुनना होगा और फिर 'Aadhaar Lock/Unlock' पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद 'UID लॉक' सिलेक्ट करना होगा और फिर अपना UID नंबर उसके साथ पूरा नाम, और पिन कोड डालना होगा। 
  • फिर आपके पास एक रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।