सोमवार, 30 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Changes in rules from 1October LPG CNG, Aadhaar PPF
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (18:03 IST)

rule change from 1 october : 1 अक्टूबर से Aadhar, LPG, PPF के नियमों में बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

rule change from 1 october : 1 अक्टूबर से Aadhar, LPG, PPF के नियमों में बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर - Changes in rules from 1October  LPG CNG, Aadhaar PPF
Rules Change From 1st October : 1 अक्टूबर से एलपीजी, सीएनजी के दाम में बदलाव के साथ कई अलग-अलग स्कीम्स में भी बदलाव होगा। आधार, एलपीजी, पीपीएफ, सरकारी योजनाओं में भी सरकार बड़े बदलाव करने जा रही है। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर होगा।
 
सुकन्या योजना में बदलाव 
केंद्र सरकार ने बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत अगर दादा-दादी ने बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोला है तो इसे बेटी के माता-पिता को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यही नहीं, अगर एक से अधिक अकाउंट खोला गया है तो उसे 1 अक्टूबर से बंद कर दिया जाएगा।
 
आधार के नियम में बदलाव  
सरकार ने आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब आप आयकर रिटर्न आधार इनरोलमेंट आईडी के जरिए नहीं कर पाएंगे। पैन कार्ड के आवेदन के लिए आधार इनरोलमेंट आई मान्य नहीं होगी। 1 अक्टूबर से यह नियम बदलने जा रहा है। सरकार की ओर से यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि पैन कार्ड का दुरुपयोग और डुप्लिकेशन को रोका जा सके।
पीपीएफ के नियम में बदलाव
अगर 18 वर्ष से कम उम्र के नाम से पीपीएफ अकाउंट खोला गया है तो जब तक 18 वर्ष की आयु नहीं हो जाती है कि अकाउंट पर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की दर से ब्याज मिलेगा। 18 की उम्र के बाद ही पीपीएफ की ब्याज दर लागू होगी।
 
एलपीजी और सीएनजी के दामों में बदलाव
ऑइल मार्केंटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को घरेलू गैस (LPG Cylider) की कीमतों में बदलाव करती हैं। 1 अक्टूबर से संशोधन देखने को मिल सकता है। 1 सितंबर को तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किया था, अच्छी बात है कि घरेलू गैस सिलेंडर 14 किलोग्राम की कीमतों में पिछले कई महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें
Airtel ने सरकार को चुकाए 8465 करोड़