शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. What is PM internship scheme, who and how can get internship
Last Updated : शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (14:41 IST)

PM Internship Scheme क्या है और इसमें किसे और कैसे मिलेगी इंटर्नशिप?

modi in usa
PM Internship Scheme : युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के उद्देश्य से पायलट आधार पर शुरू हुई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत लगभग 50 कंपनियां अब तक 2,200 से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण देने की पेशकश कर चुकी हैं। दावा किया जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष में 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर उपलब्ध कराने की योजना है। इस पर 800 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है।
 
पायलट आधार पर शुरू की गई इस योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को 5,000 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके अलावा, उन्हें इंटर्नशिप का हिस्सा बनने पर एकबारगी 6,000 रुपए की सहायता दी जाएगी। इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी।
 
कैसे करें अप्लाय : योजना को ऑनलाइन पोर्टल 'पीएमइंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीओवी डॉट इन' के जरिये लागू किया गया है। इस पोर्टल का विकास कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने किया है। पहले चरण में उम्मीदवार पोर्टल पर 12 से 25 अक्टूबर के बीच अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदनकर्ताओं को 26 अक्टूबर को छांटा जाएगा। कंपनियां उम्मीदवारों का चयन 27 अक्टूबर से सात नवंबर के दौरान करेंगी। उसके बाद चुने गए उम्मीदवारों के पास कंपनियों की इंटर्नशिप पेशकश स्वीकार करने के लिए आठ से 15 नवंबर तक का समय होगा। इंटर्नशिप दो दिसंबर से शुरू होगी और 12 महीने के लिए होगी।
 
किसे मिलेगी इंटर्नशिप : इस योजना के तहत 21 से 24 साल तक के ऐसे भारतीय युवा अप्लाई कर सकेंगे, जो कहीं पर फुल टाइम जॉब न कर रहे हों और ना ही फुल टाइम एजुकेशनल कोर्स में पढ़ रहे हों। हालांकि ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत पढ़ाई करने वाले लोग इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकेंगे। हाई स्कूल और इससे ऊपर की पढ़ाई कर चुके युवा, ITI सर्टिफिकेट, पॉलीटेक्निक इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा वाले या BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma जैसे कोर्स करने वाले लोग अप्लाई कर सकेंगे। इस स्कीम में वे ही युवा अप्लाई कर सकेंगे, जिनके माता-पिता या पति/पत्नी में से किसी की भी सालाना आमदनी वित्त वर्ष 2023-24 में 8 लाख रुपये से अधिक न हो।
 
क्या है फायदा : इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर दिया जाएगा। इसके लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी। इसके अलावा कंपनियां चयनित उम्मीदवार को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा उपलब्ध करा सकती हैं।
 
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के अपने बजट भाषण में कहा था कि सरकार इंटर्नशिप प्रदान करने के लिए एक व्यापक योजना शुरू करेगी। इसके तहत पांच साल में एक करोड़ युवाओं को 500 शीर्ष कंपनियों में प्रशिक्षण का अवसर दिया जाएगा। उन्हें वास्तविक रूप से कारोबारी माहौल, विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में 12 महीने कामकाज के गुर सीखने का मौका मिलेगा और साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
ये भी पढ़ें
महिला कांग्रेस का 20 दिन में 2 लाख सदस्य बनाने का दावा