गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. WhatsApp
Written By

बिना मोबाइल नंबर चलेगा व्हाट्‍सएप, जानिए कैसे

बिना मोबाइल नंबर चलेगा व्हाट्‍सएप, जानिए कैसे - WhatsApp
अब तक आप जानते थे कि व्हाट्‍सएप बिना नंबर के जरिए नहीं चल सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। अब आप बिना किसी मोबाइल नंबर के भी व्हाट्‍सएप डाल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले व्हाट्‍सएप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। व्हाट्‍सएप इंस्टॉल करने के बाद अपना फोन फ्लाइट मोड पर डाल दें। इससे आपके फोन में मौजूद बाकी सभी ऐप बंद हो जाएंगी।

अब व्हाट्‍सएप को खोलें और उसमें अपना नंबर डालें। जैसे ही आप नंबर डालेंगे तो एप नंबर तो अपना लेगा लेकिन फ्लाइट मोड होने के कारण कोई मैसेज नहीं भेज पाएगा। अब व्हाट्‍सएप को वैरिफिकेशन पूरा करना जरूरी है तो वह दूसरे तरीके से यूजर को वैरिफाई करेगा। अब वो ‘वैरिफाई के जरिए एसएमएस’ पूछेगा। जैसे ही यह मैसेज फ्लैश हो आप अपने नंबर की जगह अपन ई-मेल आई डी डाल दें और ‘सेंड’ पर क्लिक करें। क्लिक करते ही 2 सेकंड में उसे ‘कैन्सिल’ करें, इसके जरिए व्हाट्‍सएप ऑथोराइजेशन प्रोसेस को बंद कर देगा।

अब आगे बढऩे के लिए आपको एक अन्य एप स्पूफ (नकली) टेक्स्ट मैसेज की जरूरत होगी। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे कि कंट्री कोड अथवा मोबाइल नंबर और आपका ई-मेल पता। यह सभी जानकारी भरने पर यह एप आपके लिए एक स्पूफ नंबर क्रिएट कर देगा। इसी नंबर को आप अपने दोस्तों से बांटकर व्हाट्‍सएप पर चैट कर सकते हैं।