सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. WhatsApp’s new features: Dark Mode and ‘Swipe To Reply’ for Android
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (15:47 IST)

Whatsapp पर आ रहे हैं कमाल के नए फीचर्स, तनाव होगा कम

Whatsapp पर आ रहे हैं कमाल के नए फीचर्स, तनाव होगा कम - WhatsApp’s new features: Dark Mode and ‘Swipe To Reply’ for Android
Whatsapp अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाने की तैयारी कर रहा है। खबरों के मुताबिक Whatsapp में 'Swipe to Reply' फीचर को जल्द शामिल किया जाएगा। इस फीचर के आने के बाद आप मैसेज आने पर उसे दाहिने तरफ स्वाइप कर रिप्लाई कर सकेंगे। अब आपको ऐप में जाकर कॉन्टेक्ट को ओपन कर मैसेज रिप्लाई करने की आवश्यकता नहीं होगी।

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी के बीटा वर्जन 2.18.282 में 'Swipe to Reply' फीचर को शामिल कर दिया गया है। तकनीकी कारणों से यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं है। इस फीचर में कई सुधार करने के बाद ही एंड्रॉइड यूजर के लिए इसे जारी किया जाएगा। यह फीचर iOS यूजर्स के लिए पहले ही उपलब्ध कर दिया गया है।
 
तनाव होगा कम : इसके अलावा Whatsapp डार्क मोड फीचर को भी शामिल करने पर भी काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही Whatsapp में इस फीचर को जोड़ दिया जाएगा। इसके आने के बाद रात में या फिर कम रोशनी में Whatsapp का इस्तेमाल करने पर यूजर्स की आंखों पर पड़ने वाले तनाव को कम किया जा सकेगा। इस फीचर के एंड्रॉयड व iOS डिवाइस पर आने की उम्मीद है।
 
इसके अलावा गूगल ने कहा है कि Whatsapp यूजर्स को एक नया फीचर मिलेगा जिसके जरिए वे चैट की जानकारी को गूगल ड्राइव पर सेव कर सकेंगे। यह फीचर 12 नवंबर 2018 को अपडेट के जरिए रोल आउट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी की चाय की चुस्की, कार्यकर्ताओं के साथ खाया समोसा और ली सेल्फी...