शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Rahul GandhiCongress President
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (16:14 IST)

राहुल गांधी की चाय की चुस्की, कार्यकर्ताओं के साथ खाया समोसा और ली सेल्फी...

राहुल गांधी की चाय की चुस्की, कार्यकर्ताओं के साथ खाया समोसा और ली सेल्फी... - Rahul GandhiCongress President
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सहजता का तो जवाब नहीं। सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे राहुल ने रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ काफी समय बिताया। इस दौरान चाय की चुस्कियों और सेल्फी का दौर भी चला।
 
 
आज भोपाल में राहुल गांधी के नेतृत्व में संकल्प यात्रा निकाली गई। इस रोड में कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योति‍रादित्य सिंधिया के अलावा कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। रोड शो में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।
 
रोड के शो के माध्यम से राहुल ने मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। साथ ही कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ाया ताकि वे पूरी ताकत और उत्साह के साथ कांग्रेस की जीत के लिए चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।
 
 
रोड शो के दौरान ही एक मौका ऐसा भी आया जब राहुल ओल्ड भोपाल की चर्चित राजू टी स्टाल पर बस से उतर गए। उनके साथ नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी अच्छा खासा जमावड़ा था। इस दौरान राहुल गांधी ने न सिर्फ दुकान के भजिए और समोसों का स्वाद लिया बल्कि काफी देर तक चाय की चुस्कियां भी लेते रहे। चाय के साथ उनकी कमलनाथ और सिंधिया से चर्चा भी जारी थी। इस मौके पर राऊ (इंदौर) के विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद थे।
 

राहुल गांधी की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। चाय के बीच ही सेल्फियों का दौर भी शुरू हो गया। हर कार्यकर्ता अपने नेता के साथ सेल्फी लेने को आतुर था। हालांकि राहुल ने किसी को निराश भी नहीं किया।
ये भी पढ़ें
पैर धोकर पीने की राजनीति के बहाने, पड़ताल पुरानी परंपरा की...