शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Those connecting Whatsapp accounts from desktop will have to use fingerprint
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (22:33 IST)

Desktop से Whatsapp खातों को जोड़ने वालों को करना होगा फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल

Desktop से Whatsapp खातों को जोड़ने वालों को करना होगा फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल - Those connecting Whatsapp accounts from desktop will have to use fingerprint
नई दिल्ली। व्हॉट्सएप ने गुरुवार को कहा कि वह अपने व्हॉट्सएप खातों को कंप्यूटर से जोड़ने वाले प्रयोगकर्ताओं के लिए एक अतिरिक्त बायोमीट्रिक सुरक्षा परत (लेयर) लाने जा रही है। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि नए सुरक्षा फीचर के तहत वह मोबाइल फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध चेहरे या फिंगरप्रिंट के अनलॉक का इस्तेमाल करेगी।

व्हॉट्सएप ने ब्लॉगपोस्ट में कहा, व्हॉट्सएप वेब या डेस्कटॉप को अपने व्हॉट्सएप खाते से जोड़ने के लिए आपको अपने फोन पर चेहरे या फिंगरप्रिंट अनलॉक का इस्तेमाल करना होगा। उसके बाद आपको फोन से क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा जिससे बाद यह कंप्यूटर से जुड़ेगा।

इससे कोई अन्य बिना आपकी मौजूदगी के उपकरण को आपको व्हॉट्सएप खाते से जोड़ पाए, इसकी संभावना काफी सीमित हो जाएगी।(भाषा)