गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Samsung, smart phone
Written By

भारतीय बाजार में सैमसंग ने फिर सबको पछाड़ा

भारतीय बाजार में सैमसंग ने फिर सबको पछाड़ा - Samsung, smart phone
नई दिल्ली। पहली बार देश का स्मार्टफोन बाजार अक्टूबर-दिसंबर 2014 की चौथी तिमाही में  इससे पिछली तिमाही के मुकाबले 4 प्रतिशत घट गया। हालांकि इस दौरान हैंडसेट विनिर्माता  सैमसंग ने 22 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले पायदान पर कब्जा बनाए रखा।

अनुसंधान फर्म आईडीसी की ताजा तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल की चौथी तिमाही में  स्मार्टफोन की कुल बिक्री करीब 2.25 करोड़ फोन की रही।

रिपोर्ट के मुताबिक कोरियाई हैंडसेट कंपनी सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी जुलाई-सितंबर 2014  तिमाही में 24 प्रतिशत थी और उसे माइक्रोमैक्स और लावा जैसे घरेलू ब्रांडों एवं शियोमी व  मोटोरोला जैसे वैश्विक ब्रांडों से कड़ी टक्कर मिल रही है।

बाजार हिस्सेदारी के मामले में 18 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ माइक्रोमैक्स दूसरे पायदान पर  रही, जबकि 8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ इंटेक्स तीसरे, 7 प्रतिशत के साथ लावा चौथे और  4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शियोमी 5वें पायदान पर रही।

देश का स्मार्टफोन बाजार दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है। 2014 की चौथी तिमाही  में कुल 6.43 करोड़ मोबाइल फोन बिके, जो तीसरी तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत कम है।  जबकि सालाना आधार पर मोबाइल फोन की बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

आईडीसी की विज्ञप्ति के अनुसार देश का स्मार्टफोन बाजार में 2014 की चौथी तिमाही में पहली  बार गिरावट दर्ज की गई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की शुरुआत में स्मार्टफोन के भारी स्टॉक के कारण स्मार्टफोन बिक्री में  गिरावट आई, क्योंकि इससे पहले त्योहारी मौसम में ऑनलाइन बिक्री में तेजी के कारण पर्याप्त मात्रा  में स्मार्टफोन जमा हो गए थे।

इसमें कहा गया है कि 2014 की चौथी तिमाही में ‘सुधारात्मक चरण’ के कारण स्मार्टफोन की  बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि जुलाई से सितंबर 2014 की तिमाही में फीचर फोन  के बाजार में 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। आईडीसी ने 2015 की पहली तिमाही जनवरी-मार्च में भी स्मार्टफोन का बाजार फीका रहने का  अंदेशा जताया है। (भाषा)