• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Reliance Jio, telecom operator, Freedom, telco
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (15:35 IST)

रिलायंस जियो लाया धमाकेदार ऑफर, 80 रुपए में 1 जीबी डेटा, वॉइस कॉलिंग फ्री

रिलायंस जियो लाया धमाकेदार ऑफर, 80 रुपए में 1 जीबी डेटा, वॉइस कॉलिंग फ्री - Reliance Jio, telecom operator, Freedom, telco
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो जल्दी ही अपनी 4जी सर्विस शुरू करने जा रहा है। खबरों के अनुसार मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी कस्टमर्स के लिए ‘फ्रीडम’ नाम से पहला प्लान अगले महीने 15 अगस्त को लांच कर सकती है। इसमें डेटा टैरिफ दूसरी कंपनियों से कम से कम 25 फीसदी कम होगा और वॉइस सर्विस फ्री होगी यानी कॉल करने का पैसा नहीं लगेगा। पहले यह स्कीम दिसंबर में लांच होने वाली थी।
खबरों के मुताबिक जियो में 1 जीबी डेटा की कीमत 80 रुपए होगी। अभी टेलीकॉम कंपनियां 1 जीबी डेटा के लिए 100-120 रुपए चार्ज कर रही हैं। जियो के ‘फ्रीडम’ प्लान के कारण दूसरी कंपनियों को अपना टैरिफ कम करना पड़ सकता है। साथ ही कॉलिंग बिल्कुल फ्री होगी। टेलीकॉम में इस प्रतिस्पर्धा का फायदा ग्राहकों को मिल सकेगा।
 
रिलायंस जियो 4जी सिम लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। सबसे पहले रिलायंस के किसी कर्मचारी के तरफ से इंविटेशन मिलने पर ही जियो 4जी सिम आपको मिलेगी। रिलायंस का एक कर्मचारी अधिकतम 10 लोगों को इंवाइट कर सकता है। इंविटेशन मिलने के बाद सिम कार्ड के लिए 200 रुपए देने होंगे। फिर सिम कार्ड के लिए रिलायंस का स्‍मार्टफोन लाइफ भी खरीदना होगा। ये फोन रिलायंस डिजीटल स्‍टोर पर मिलेगा। इसकी कीमत 5,599 से लेकर 19,499 रुपए तक है। (एजेंसियां) 
ये भी पढ़ें
उप्र चुनाव में शीला दीक्षित होंगी कांग्रेस मुख्यमंत्री उम्मीदवार