रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. reliance jio cheapest prepaid plan with daily data unlimited calling at rs 39 only know plan details
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (17:34 IST)

Jio का 39 रुपए का प्लान, प्रतिदिन 100 MB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा

Jio का 39 रुपए का प्लान, प्रतिदिन 100 MB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा - reliance jio cheapest prepaid plan with daily data unlimited calling at rs 39 only know plan details
Reliance Jio ने कई तरह के प्लान्स पेश किए हैं। कंपनी कम कीमत में बढ़िया बेनिफिट्स वाले प्लान उपलब्ध करा रही है।

Jio के पोर्टफोलियो में उन यूजर्स के लिए भी प्लान मौजूद हैं जो कम कीमत में डेली डाटा और कॉलिंग चाहते हैं। ऐसा ही एक प्लान 39 रुपए का है। इसमें यूजर्स को डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे मिलेंगे।
क्या मिलेगा फायदा : इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100MB डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 1 दिन की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 1400MB डाटा उपलब्ध कराया जाएगा।
 
 इसके अलावा यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। Jio के इस प्लान में डेली फ्री SMS की सुविधा नहीं दी जा रही है। Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि Jio का यह सस्ता रीचार्ज प्लान केवल Jio Phone यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।
ये भी पढ़ें
World Elephant Day : हाथियों के बारे में 25 रोचक तथ्य