गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Nokia Apple controversy
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मई 2017 (20:49 IST)

सुलझा नोकिया-एपल का विवाद

सुलझा नोकिया-एपल का विवाद - Nokia Apple controversy
हेलिंस्की। मोबाइल क्षेत्र की दो दिग्गज कंपनी नोकिया और एपल ने अपने पुराने कई कानूनी विवादों का निपटारा कर लिया है। इसके लिए दोनों कंपनियों ने साथ मिलकर काम करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
नोकिया ने इस समझौते को ‘अर्थपूर्ण’करार दिया है। कंपनी की मुख्य विधि अधिकारी मारिया वार्सेलोना ने कहा कि एपल के साथ किया गया समझौता हमें अदालत में प्रतिवादियों से आगे ले जाकर एक कारोबारी साझेदार बनाएगा जो हमारे ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि दोनों कंपनियों के बीच पेटेंटों को लेकर सालों से विवाद था। अब नोकिया को एपल की ओर से नकद भुगतान प्राप्त होगा, साथ ही समझौते की अवधि के दौरान अतिरिक्त राजस्व भी मिलेगा। नोकिया ने इस समझौते की विस्तृत जानकारी को गोपनीय होने की वजह से साझा करने से मना कर दिया।
ये भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री बोले, 'कानून से ऊपर नहीं हैं गौरक्षक'