शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Moto zed, Moto Z Play, smartphones,
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (21:23 IST)

आज रात से होगी सबसे पतले स्मार्ट फोन की बिक्री

आज रात से होगी सबसे पतले स्मार्ट फोन की बिक्री - Moto zed, Moto Z Play, smartphones,
मोटो जेड और मोटो जेड प्‍ले मॉड्यूलर स्‍मार्टफोन की बिक्री सोमवार रात 11.59 बजे शुरू होगी। कंपनी ने इसी महीने इन फोन को भारत में लांच किया था। जेड सीरीज के ये दोनों पावरफुल स्‍मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर उपलब्‍ध होंगे। इन दोनों स्‍मार्टफोन में 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्‍टम है। मोटो जेड की कीमत 39,999 रुपए जबकि मोटो जेड प्ले 24,999 रुपए है।
मोटो जेड के खास फीचर्स : डुअल सिम वाले मोटो Z में ऑप्टिकल इमेज़ स्टेबिलाइज़ेशन और लेज़र ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट फ्लैश और एक वाइड एंगल लेंस के साथ इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी है। इसका वज़न 136 ग्राम है और डाइमेंशन 153.3 x75.3 x5.19 मिलीमीटर है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीए, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फ़ीचर हैं। इसमें नियर फील्‍उ कम्‍युनिकेशन भी है।
 
मोटो जेड प्ले की खूबियां : मोटो Z प्ले में 5.5 इंच (1080 x 1920 पिक्सल) फुल एचडी सुपर एमोल्ड स्क्रीन है। स्क्रीन की डेंसिटी 403 पीपीआई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
मोटो जेड जेड में 3150 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इस फोन का डाइमेंशन 156.4 x 76.4 x 6.99 मिलीमीटर है और वज़न 165 ग्राम है।
ये भी पढ़ें
वडोदरा में बाथरूम से पकड़ा गया मगरमच्छ