• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Regional News, Vadodara, bathroom, crocodile
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (21:27 IST)

वडोदरा में बाथरूम से पकड़ा गया मगरमच्छ

वडोदरा में बाथरूम से पकड़ा गया मगरमच्छ - Regional News, Vadodara, bathroom, crocodile
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा शहर के एक मकान के बाथरूम में रविवार रात मगरमच्छ देखकर परिजनों में सनसनी फैल गई। शहर के डभोई रोड इलाके के जयनारायण नगर के एक मकान के बाथरूम में करीब ढाई फुट लंबे नर मगरमच्छ देखने के बाद परिजनों और अन्य लोगों ने इसे बंद कर दिया तथा तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।
 
वन विभाग की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद इसे काबू में किया और पकड़कर साथ ले गए। वन विभाग के कर्मी नीलेश शाह, जिनकी अगुवाई में वन विभाग की टीम ने इस मगर को पकड़ा, ने सोमवार को बताया कि यह मगरमच्छ इस मोहल्ले के पीछे बहने वाले एक नाले से आया था। यह नाला मगरमच्छों का प्राकृतिक आवास मानी जाने वाली विश्वामित्री नदी से जुडा है, जो शहर के बीचोबीच बहती है।

छोटे मगर बड़े मगरों के डर से अथवा सर्दी की शुरुआत में अपेक्षाकृत गर्म स्थान की तलाश में ऐसे नालों में घुस आते हैं। शाह ने बताया कि रात लगभग 8.30 बजे सूचना मिलने के बाद उनकी टीम ने मकान में पहुंचकर करीब ढाई फुट लंबे इस नर मगरमच्छ को पकड़ा और इसे वापस विश्वामित्री में छोड़ दिया गया। रिहायशी इलाके में घुसने के बाद यह किसी सुरक्षित स्थान की खोज में मकान में घुस गया होगा और बाद में यह बाथरूम में पहुंच गया होगा। इसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
 
ज्ञातव्य है कि वडोदरा में आए दिन रिहायशी क्षेत्रों में मगरमच्छ मिलते रहते हैं, पर संभवत: पहली बार किसी बाथरूम से मगर को पकड़ा गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शियोमी की फ्लैश सेल, एक रुपए में मिलेंगे प्रोडक्ट और स्मार्ट फोन पर डिस्काउंट