गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Mobile, trai
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 फ़रवरी 2015 (16:19 IST)

इंटरनेट और मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबर

इंटरनेट और मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबर - Mobile, trai
नई दिल्ली। देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब इंटरनेट और मोबाइल उपभोक्ताओं को महंगी कॉल दरों से छुटकारा मिल ‍सकता है। खबरों के अनुसार भारतीय दूरसंचार नियामक (ट्राई) ने मोबाइल कॉल दरों के साथ ही इंटरनेट पैक को भी सस्ता करने के संकेत दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार 15 से 20 दिनों में इंटरनेट शुल्क को कम किया जा सकता है। माना जा रहा है कि जल्द ही उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल की कॉल दरों में भी 20 प्रतिशत तक की कमी दिखाई देगी।  ट्राई के एक अधिकारी के मुताबिक एक समय था जब मोबाइल ऑपरेटर कंपनी दूसरे ऑपरेटर की कॉल अपने नेटवर्क पर जोड़ने के लिए 20 पैसे प्रति कॉल की दर से शुल्क लेती है।

इन कंपनियों के बीच यह शुल्क व्यवस्था तब शुरू हुई थी जब ऑपरेटर कंपनियों के पास कॉल के अलावा मोबाइल पर कमाई का कोई अन्य विकल्प नहीं था, जैसे कि आज के समय में इंटरनेट और गेमिंग स्रोत हैं। यही वजह थी कि कुछ अतिरिक्त लाभ कमाने के लिए कंपनियां विभिन्न कॉल दरों में से अलग से शुल्क काटती थीं, लेकिन अब जब कंपनियों के पास अनेक विल्कप हैं। (एजेंसियां)