गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. mobile call rates, TRAI
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 24 फ़रवरी 2015 (16:31 IST)

खुशखबर, सस्ते होंगे मोबाइल कॉल रेट्‍स

खुशखबर, सस्ते होंगे मोबाइल कॉल रेट्‍स - mobile call rates, TRAI
नई दिल्ली। मोबाइल और लैंडलाइन की महंगी कॉल रेट से परेशान यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। दूरसंचार नियामक संस्था ट्राई ने कॉल चार्जेज कम करने का ऐलान किया है।

ट्राई ने इंटरकनेक्शन यूजेज चार्ज (आईयूसी) में कटौती करने की घोषणा की है। जिसका अर्थ यह कि एक मोबाइल नेटवर्क से दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर कॉल करने पर सर्विस प्रोवाइडर द्वारा किया जाने वाला चार्ज कम हो जाएगा। ये कटौती मोबाइल और लैंडलाइन फोन दोनों के लिए है। इससे अब टेलीकॉम कंपनियां कॉल रेट कम कर सकती है।

ट्राई ने मोबाइल कॉल के लिए आईयूसी 20 पैसे से घटाकर 14 पैसे प्रति कॉल कर दी है, वहीं लैंडलाइन कॉल के लिए ये चार्ज पहले 20 पैसे था, जिसे अब हटा दिया गया है। अपने इस कदम से ट्राई लैंडलाइन फोन को बढ़ावा देना चाहती है, क्योंकि मोबाइल के चलते लैंडलाइन का उपयोग बहुत कम हो गया है। (एजेंसियां)