गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. LPG, LPG subsidies
Written By

जानिए एलपीजी सब्सिडी 'पहल' से जुड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया

जानिए एलपीजी सब्सिडी 'पहल' से जुड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया - LPG, LPG subsidies
अगर आप एलपीजी सब्सिडी पाने डीबीटीएल योजना 'पहल' से नहीं जुड़े तो आप इससे ऑनलाइन जुड़ सकते हैं। ये टिप्स से आप आसानी से इस योजना से जुड़ सकते हैं। इसके लिए देश की तीनों बड़ी कंपनियों एचपी, भारत, इंडेन ने  वेबसाइट पर सब्सिडी फॉर्म ऑनलाइन किए हैं।


सबसे पहले आपको  Mylpg.com.in पर लॉग इन करना होगा। वेबसाइट खुलने पर आपके सामने दाईं ओर नीचे तीनों कंपनियों के ऑप्शन नजर आएंगे। आप अपनी गैस कंपनी के ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
अगले पन्ने पर, इन ऑप्शन पर करें क्लिक...

यहां पर अब आपके सामने join pahal के नाम का ऑप्‍शन आएगा। इस पर क्लिक करें। यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो नीचे दिए join pahal ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने दो ऑप्‍शन आएंगे। इस योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड हैं वे फॉर्म एक पर क्लिक कर आगे बढ़ें। जिनके पास नहीं हैं वे दो नंबर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें भरा जा सकता है।

यहां अब आप वेबसाइट पर दिए पते पर क्लिक करें और आगे बढ़ें। अब आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। Start Now button पर क्लिक कर आगे दिया गया फॉर्म भरें। जानकारी भरने के बाद इसे समिट कर दें।  
अगले पन्ने पर, अगर नहीं है आधार कार्ड तो...

जिन उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड नहीं वे भी इस योजना से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें फॉर्म नंबर तीन और चार डाउनलोड कर भरना पड़ेगा। जिन उपभोक्तओं के पास आधार कार्ड नहीं और जो ऑनलाइन नहीं भरना चाहते वे फॉर्म नंबर 4 भरकर पासबुक की कॉपी, बैंक स्टेटमेंट की कॉपी एजेंसी में जमा कर सकते हैं। एजेंसी संचालक उपभोक्ता की इस सूचना को कंपनी के डॉटा में फीड कर देगा और उपभोक्ता डीबीटीएल योजना से लिंक हो जाएंगे।

उपभोक्ता इसी वेबसाइट पर दिए check status ऑप्‍शन पर क्लिक कर घर बैठे डीबीटीएल संबंधी सारी जानकारी आसानी से हासिल कर सकता है। वह आसानी से जान सकेगा कि उसके किस बैंक का खाता डीबीटीएल योजना से जुड़ा है। बैंक की सब्सिडी की जानकारी उसे प्राप्त हो जाएगी।